भुगतान प्रक्रिया
भुगतान प्राप्त करने के लिए आपके पास PAYPAL मे अकाउंट होना
चाहिए. PAYPAL मे अकाउंट बनाने की प्रक्रिया नीचे समझाई गई है.
सबसे पहले www.paypal.com मे जाएँ.
PAYPAL में A/C खोलने के लिए आपको 4 चीज़ों की ज़रूरत होगी.
- PURPOSE CODE - आप A/C क्यों खोलना चाहते हैं . (इसमे business and management consultency भरें)
- PAN CARD No. -आपका पॅन कार्ड का नंबर
- BANK A/C - आपका बैंक A/C नंबर
- IFSC code of bank branch- यह आपको google मे मिल जाएगा.
अगर
आपके पास ये सभी चीज़ें हैं तो नीचे दिए चित्रों ओर निर्देशों का पालन करें.
- चरण 1. साइनअप करें.
- चरण 2.
- चरण 3. फॉर्म भरें.
- चरण 4. कोड डालें.
- चरण 5. Mail कन्फर्म करें.
- चरण 6. Mail कन्फर्म करने के बाद लॉगिन पेज मे जाकर लॉगिन करें. उसके बाद नीचे दिया पेज खुलेगा जिसमे जाकर security question सेलेक्ट करें. अगर आप पासवर्ड भूल गये तो यह आपके पासवर्ड को रिकवर करने के काम आएगा.
- चरण 7. नीचे दिए स्थान पर क्लिक करें.
- चरण 8. जिसके बाद नीचे दिया पेज खुलेगा.जिसमे 3 option खुलेंगे.
1- add purpose code.
2 - link bank.
3- add pan number.
आपने अगर pan
card पहले ही डाल दिया है. तो फिर purpose code मे जाकर resolve पर क्लिक करें.
- चरण 9. नीचे दिया फॉर्म निर्देशानुशार भरें.
- चरण 10. उसके बाद bank account को लिंक करने के लिए नीचे दिए स्थान पर क्लिक करें.
चरण 11. नीचे दिए फॉर्म को भरें.
चरण 12. Bank को लिंक करने के बाद PAYPAL आपके bank
a/c मे दो छोटे ammount जमा करेगा. ये 1.02,1.15 या ओर कोई ammount जमा करेगा.
ये आपके a/c मे 1 हफ्ते के अंतर्गत
आ जाएगा. जब ये ammount आपके a/c मे आ जाए तो आप लॉगिन करके नीचे दिए स्थान पर क्लिक
करें. यहाँ क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको वो ammount डालने हैं ,जो paypal ने आपके
a/c में डाले हैं. जिस से आपका a/c कन्फर्म हो जाएगा.
अगर इसके बाद
भी आपको Balance ट्रांसफर करने मे दिक्कत जा रही है तो आप Paypal के Toll free नंबर
पर काल कर सकते हैं. या हमारे contect us पेज में जाकर संपर्क करें.